भारत की वो 12 फ़ेमस जगहें जिनके ऊपर से हवाई जहाज़ निकालना मना है, जानना चाहते हो क्यों?

'हवाई जहाज़'

हम में से ज़्यादातर लोगों का हवाई जहाज़ (Aeroplane) से आना-जाना लगा रहता है. शायद कुछ लोग ऐसे भी हों जिन्होंने अब तक हवाई यात्रा न की हो. आप प्लेन से गये हैं या नहीं, इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता. फ़र्क़ इस बात से पड़ता है कि आप किसी चीज़ के बारे में कितना जानते हैं. जैसे कि आप में से कितनों को पता है कि देश की कुछ जगहों के ऊपर से प्लेन उड़ाना बैन है.

यानि देश की कुछ जगहों और इमारतों के ऊपर से हवाई जहाज़ नहीं निकाला जा सकता है.

इन जगहों को No Fly Zone कहा जाता है. No Fly Zone सुरक्षा के लिहाज़ से बनाये जाते हैं. ताकि उन इमारतों और वहां रहने वाले लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे. इन जगहों पर हवाई जहाज़ के साथ-साथ ड्रोन की उड़ानों पर भी प्रतिबंध होता है. ऐसा करने का मक़सद सिर्फ़ देश की महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक (Historical) जगहों को सुरक्षित रखना है.

आइये जानते हैं कि भारत (India) की कौन-कौन सी जगहें और स्मारक No Fly Zone में आते हैं:

1. राष्ट्रपति भवन, दिल्ली


2. संसद भवन, दिल्ली

3. प्रधानमंत्री आवास, दिल्ली

4. भारतीय वायुसेना के ठिकानों के आस-पास

5. तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर, आंध्र प्रदेश

6. पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल

7. ताजमहल, आगरा

8. द टॉवर ऑफ साइलेंस, मुंबई

9. मथुरा रिफ़ाइनरी, यूपी

10. भाभा ऐटोमिक रिसर्च केंद्र, मुंबई

11. श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन, आंध्र प्रदेश

12. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर


अगली बार अगर इन जगहों पर हवाई जहाज़ न दिखाई दें, तो समझ जाना कि वो जगह नो-फ़्लाई ज़ोन में आती है. अगर आपको इसकी जानकरी है, तो अच्छी बात है, अब इसे और लोगों के साथ भी शेयर कर दो फटाफट.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लक्ष्मण के 14 साल तक ना सोने के पीछे का रहस्य जानकर उड़ जाएगी आपकी नींद